इंदौर के आईआईटी ने 'वाटर क्वालिटी मानिटरिंग इंटरफेस' एप विकसित किया है, जो सेटेलाइट डेटा का उपयोग कर जलाशयों के प्रदूषण की निगरानी करता है। यह एप सेंटिनल-2 उपग्रह डेटा का उपयोग कर रियल टाइम में पानी की गुणवत्ता जांचता है। वेटलैंड की सेहत और प्रदूषण की निगरानी में मदद करेगा, रामसर साइट्स के संरक्षण में उपयोगी है।