किसी भी साइज़ की बेड मात्र 2 घंटे में होगी तैयार, कीमत भी इतनी सस्ती की तुरंत ले आएंगे घर.

Wait 5 sec.

मेले में आए इस चौकी बाजार की पहचान इसके कारीगरों के कौशल और तेजी से काम करने की क्षमता से है. ग्राहक अपनी पसंद का डिजाइन बताने के कुछ ही घंटों में तैयार उत्पाद प्राप्त कर लेते हैं. यही कारण है कि यह स्टॉल मेले की सबसे बड़ी आकर्षणों में से एक बन गया है.