Nagaur: नागौर जिले के मांझवास गांव की ऊँची पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर अपनी नेपाल शैली की वास्तुकला और 16 क्विंटल वजनी अष्टधातु शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है. योगी गणेशनाथ जी की 16 वर्ष की तपस्या से निर्मित यह मंदिर आज श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन चुका है.