श्रीलंका में रविवार को जब क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ उतरी तो टेंशन का वही लेवल था जो आम तौर पर भारत-पाकिस्तान की मैचों में होता है. भारत की वुमनियों ने एग्रेशन और स्पोर्ट्समैनशिप का वैसा ही प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद उनसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनसे की जा रही थी.