पूर्वी अफ्रीका के मसाई मारा नेशनल रिजर्व (Masai Mara National Reserve) में एक हाइना से बचने के लिए एक वाइल्डबिस्ट (हिरण की प्रजाति) ने जान जोखिम में डालते हुए ऊंची चट्टान से छलांग लगा दी. हवा में उड़ने के बाद वह जमीन पर सिर के बल टकराकर बेहोश हो गया. जानिए फिर क्या हुआ?