दिल्ली में एक 18 साल की MBBS स्टूडेंट से एक महीने तक रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को FIR दर्ज कराई, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, 20 साल के एक युवक ने उसे दिल्ली के आदर्श नगर स्थित एक होटल के कमरे में पार्टी के बहाने बुलाया था। वहां उसके दो दोस्त भी थे। तीनों ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। युवती के बेहोश होने पर मुख्य आरोपी ने उसका रेप किया, जबकि अन्य दो युवकों ने इसे रिकॉर्ड किया। पीड़ित के मुताबिक, मुख्य आरोपी के दोस्तों ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद आरोपी रेप का वीडियो दिखाकर पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगा और पूरे सितंबर में बार-बार उसके साथ रेप किया। आरोपी ने मना करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दी।