तीन हफ्तों तक खोदती रही जमीन, लड़की ने सगाई की अंगूठी के लिए......

Wait 5 sec.

न्यूयॉर्क की मिशेरे फॉक्स ने अपनी परफेक्ट सगाई की अंगूठी के हीरे को खुद जमीन से निकालने का मिशन चुना. तीन हफ्तों तक तपती धूप में मेहनत और संघर्ष के बाद मिला हिरा, जो उनके प्यार, मेहनत और कभी हार न मानने के जज्बे का प्रतीक बन गया.