सोशल मीडिया पर एक शख्स के दिखावे का अंजाम शेयर किया गया. शख्स ने ब्रैंड न्यू आईफोन 17 खरीदा था. इसके बाद उसने इसकी मजबूती को टेस्ट करने के लिए थोड़ी ऊंचाई से इसे नीचे गिराया. लेकिन गिरते ही फोन का जो हाल हुआ, उसे देख शख्स के मुंह से चीख निकल गई.