'बेटी, हमारी मौत के जिम्मेदार तेरी अम्मी और ये लोग हैं…' यह शब्द थे शमली के 35 वर्षीय सलमान के, जो रोते-रोते अपने चार मासूम बच्चों से बात करता रहा. मानसिक तनाव और पत्नी के घर छोड़ने के बाद उसने और उसके बच्चों ने यमूना नदी में छलांग लगाई. पुलिस ने सलमान और 12 वर्षीय महक के शव बरामद किए, बाकी तीन बच्चों की तलाश जारी है.