भारतीय नौसेना आज को विशाखापत्तनम में अंड्रोथ जहाज कमीशन करेगी. यह दूसरा एंटी-सबमरीन शैलो वॉटर क्राफ्ट है. इसे जीआरएसई ने 80% स्वदेशी सामान से बनाया है. यह जहाज उथले पानी में पनडुब्बी से लड़ेगा. पूर्वी नौसेना कमांड मजबूत होगी.