शरद पूर्णिमा का पर्व सनातन धर्म में अत्यंत पावन और फलदायी माना गया है। इस वर्ष 06 अक्टूबर 2025, सोमवार की रात शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से युक्त होता है और मां लक्ष्मी के पूजन का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष के अनुसार इस रात चंद्र देव कुंभ से मीन राशि में गोचर करेंगे, जिसका विशेष प्रभाव दो राशियों वृषभ और कुंभ पर पड़ेगा।