कोरिया जाने को घर से भागी नाबालिग लड़की, ढूंढ रही थी 'कोरिया जाने वाली बस'

Wait 5 sec.

Indore News: बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी मां उसे हर रोज पॉकेट मनी के तौर पर 20 रुपये देती हैं, जो उसने दो दिन से बचाए हुए थे और यही 40 रुपये लेकर वह कोरिया के लिए निकली थी लेकिन उसे पता नहीं था कि वहां जाना कैसे है. उसे लगा था कि सरवटे बस स्टैंड से कोरिया के लिए बस मिल जाएगी.