Lucknow News: लखनऊ की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक से लोन हड़पने के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी चीफ मैनेजर समेत तीन लोगों को तीन-तीन साल की सजा और जुर्माना सुनाया गया है. यह मामला 6.80 करोड़ के बैंक घोटाले से जुड़ा है, जिसमें नकली वर्क ऑर्डर और जाली कागज़ों के सहारे कैश क्रेडिट सुविधा लेकर रकम हड़प ली गई थी.