Reported by:अरुण सिंहWritten by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:September 23, 2025, 22:38 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी सांसद राहुल गांधी. (पीटीआई)पटना. कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बुधवार को पटना बैठक होगी, जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंत्रणा के साथ ही ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरने के अभियान की रणनीति पर चर्चा होगी. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बिहार में होने जा रही है. इसके पहले 1912 में पटना और 1922 में गया में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में सुबह 10 बजे होने वाली इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश और कई अन्य नेता भाग लेंगे. यह बैठक लगभग 4 घंटे चलेगी.यह विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी, जिसमें स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी की राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भी भाग लेते हैं. इस बैठक में बिहार में पार्टी की चुनाव प्रचार से जुड़ी रणनीति, भविष्य के चुनावों और कथित “वोट चोरी” पर ध्यान केंद्रित रहने की संभावना है.सूत्रों ने बताया कि बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित दो प्रस्ताव पारित हो सकते हैं जिनमें “वोट चोरी” का भी उल्लेख होगा. यह बैठक महागठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच और कथित “वोट चोरी” के खिलाफ राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ व मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद हो रही है’सूत्रों के मुताबिक पटना में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में दूसरी क्रांति, लोकतंत्र खतरे के और “वोट चोरी” को लेकर रेजोल्यूशन (प्रस्ताव) पास किया जा सकता है. इसके तहत बुद्ध की धरती में गांधी और जे पी की क्रांति को याद किया जाएगा और राहुल गांधी को बतौर जननायक पेश किया जाएगा. इसके अलावा चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं पर लग रहे प्रश्नचिह्न पर चर्चा होना तय है.पार्टी का बिहार की धरती पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक करने का बड़ा अदृश्य उद्देश्य न सिर्फ आने वाले चुनाव के लिए माहौल तैयार करना है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार से ‘वोट चोरी’ के खिलाफ एक आंदोलन के बिगुल फूंकने की रणनीति है. बुधवार शाम साढ़े तीन बजे ईबीसी वर्ग को साधने के लिए राहुल गांधी चाणक्य होटल में एक कन्वेंशन को भी संबोधित करेंगे. बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomebiharआजाद भारत के इतिहास में पहली बार CWC की बैठक बिहार में, चुनाव पर मैराथन मंथनऔर पढ़ें