Indore ट्रक हादसे में नया मोड़... टीआई और सिपाहियों ने अपनी जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, दिए अजीबोगरीब बयान

Wait 5 sec.

Indore Truck Accident: डीसीपी ने कथन के लिए बुलाया तो निरीक्षक दीपक यादव ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। बयानों में कहा उनका काम बल का निरीक्षण करना है। निरीक्षक अर्जुन सिंह पंवार बोले मेरा काम ड्यूटी लगाना है। नो एंट्री में ट्रक घुस इससे उनका क्या लेना-देना। सूबेदार चंद्रेश मरावी तो एक कदम आगे निकले। उन्होंने नो एंट्री से ही इनकार कर दिया।