Written by:Viplove KumarLast Updated:September 28, 2025, 13:36 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटमिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, AGM में पूरी टीम का हुआ ऐलान,नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है. उम्मीद के मुताबिक दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास ने रॉजर बिन्ना की जगह पर इस पद से लिए चुना गया है. मिथुन ने कुछ दिन पहले ही इस पद के लिए आवेदन दिया था. रविवार 28 सितंबर को दोपहर वो बीसीसीआई के मुख्यालय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे. बीसीसीआई एजीएम में उनके नाम पर मुहर लगाई गई.जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को आज बीसीसीआई का नया बॉस चुना जा सकता है. उनको पिछले दो अध्यक्ष की तरह ही निर्विरोध इस पद के लिए चुना जाएगा. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनके बाद रॉजर बिन्नी को बिना किसी के विरोध के बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था. जानकारी के मुताबिक मिथुन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो 28 सितंबर से प्रभावी होंगे.एक बयान के अनुसार, इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने जम्मू और कश्मीर के लोगों को अत्यधिक गर्व से भर दिया है. जो क्षेत्र की खेल विरासत के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. मन्हास, एक युवा और गतिशील खेल व्यक्तित्व, का करियर कई रिकॉर्ड और प्रथम स्थानों से सजा हुआ है. उनके दूरदर्शी नेतृत्व में JKCA ने नई ऊंचाइयों को छुआ है, जिससे क्षेत्र में क्रिकेट का स्तर ऊंचा हुआ है. उनके प्रयासों ने न केवल क्रिकेट की दुनिया में जम्मू और कश्मीर की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है, बल्कि क्षेत्र के उभरते क्रिकेटरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चमकने का अवसर भी प्रदान किया है.About the AuthorViplove Kumar15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ेंhomecricketमिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, AGM में पूरी टीम का हुआ ऐलानऔर पढ़ें