Reported by:Rakesh Ranjan KumarWritten by:आनंद तिवारीLast Updated:September 28, 2025, 16:01 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटनई दिल्ली. कई छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी 62 वर्षीय स्वयंभू बाबा चैत्यानंद सरस्वती के हिरासत को लेकर दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई चल रही है, जहां पुलिस 5 दिनों के लिए बाबा की रिमांड मांगी है. श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं से अपशब्द बोलने, अश्लील मैसेज भेजने और शारीरिक संपर्क के लिए दबाव बनाने के आरोप हैं. अधिकारियों ने खुलासा किया कि कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने कथित तौर पर उन्हें अपनी मांगें मानने या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.यह मामला अगस्त महीने की शुरुआत में सामने आया, जब 17 महिलाओं ने डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद संस्थान की लगभग 50 छात्राओं के साथ व्हाट्सएप चैट भी सामने आईं. इस मामले में पुलिस ने संस्थान के तीन वार्डन के बयान दर्ज किए हैं. तीनों पर चैतन्यानंद को आपत्तिजनक संदेश डिलीट करने में मदद करने का आरोप है.चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ पहले भी यौन अपराध के मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ साल 2009 और 2016 में यौन शोषण का मामला दर्ज है. पहला मुकदमा डिफेंस कॉलोनी में और दूसरा वसंत कुंज नॉर्थ में दर्ज है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenationLIVE: लड़कियों के बाथरूम का कैमरा बाबा के मोबाइल से कनेक्ट था; कोर्ट में पुलिसऔर पढ़ें