अर्जेंटीना में 3 लड़कियों की हत्या इंस्टाग्राम पर LIVE दिखाई:ड्रग गैंग ने पीटा, उंगलियां काटीं, नाखून उखाड़े; फिर गला घोंटकर मार डाला

Wait 5 sec.

अर्जेंटीना में ड्रग गैंग ने तीन लड़कियों की बेरहमी से हत्या कर दी और इस पूरी वारदात को इंस्टाग्राम पर लाइव दिखाया। घटना 19 सितंबर की है। गैंग के गुर्गों ने पहले लड़कियों को बुरी तरह पीटा, उनकी उंगलियां काटीं, नाखून उखाड़े और आखिर में गला घोंटकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक, तीनों को पार्टी में बुलाने के बहाने वैन में ले जाया गया और गैंग के ‘नियम तोड़ने’ की सजा के तौर पर मार दिया गया। वीडियो में गैंग लीडर को यह कहते सुना गया कि जो मेरे ड्रग्स चुराएगा, उसका यही हाल होगा। मृतक लड़कियों में दो चचेरी बहनें मोरेना वेर्दी और ब्रेंडा डेल कास्टिलो (20-20 साल) और 15 साल की लारा गुटिएरेज थीं। इंस्टाग्राम ने मामले से पल्ला झाड़ा पुलिस अधिकारियों का आरोप है कि वीडियो को एक प्राइवेट अकाउंट पर लाइव चलाया गया था। इस लाइव को 45 लोग देख रहे थे। वहीं इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने कहा कि उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर इस तरह की लाइवस्ट्रीम का कोई सबूत नहीं मिला। लड़कियों की हत्या के विरोध में शनिवार को हजारों लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए। पीड़ितों के परिवार वाले 'लारा, ब्रेंडा, मोरेना' लिखे बैनर और उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर लेकर संसद तक मार्च पर गए। ब्रेंडा के पिता लियोनेल डेल कास्टिलो ने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा अब पहले से ज्यादा जरूरी है। उन्होंने बताया कि बेटी की लाश पहचानने तक की हालत में नहीं थी। ब्रेंडा के दादा एंटोनियो डेल कास्टिलो ने हत्यारों को खूनी दरिंदे कहा। हत्या के आरोपी 3 पुरुष और 2 महिलाएं गिरफ्तार मामले में अब तक तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी को बोलीविया बॉर्डर सिटी विलाजोन से पकड़ा गया। उस पर कार से लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप है। पुलिस ने इस साजिश के मास्टरमाइंड की फोटो भी जारी की है। उसकी उम्र 20 साल और पेरू का नागरिक है। वह अभी फरार है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तीनों लड़कियों को पार्टी में प्रॉस्टिट्यूट के तौर पर बुलाया गया था। हालांकि लारा की आंटी डेल वाले गाल्वन ने इन आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि लारा का न तो ड्रग्स से और न ही देह व्यापार से कोई संबंध था। ब्रेंडा और मोरेना के कजिन फेडेरिको सेलेबोन ने बताया कि दोनों कभी-कभी कमाई के लिए सेक्स वर्क करती थीं, लेकिन परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। अर्जेंटीना में खुले आम होता है ड्रग्स का धंधा अर्जेंटीना में ड्रग तस्करी अब खुलेआम खूनी कारोबार बन चुकी है। पेरू और बोलीविया से आने वाली कोकीन यहां से यूरोप तक भेजी जाती है और रोसारियो इसके सबसे बड़े अड्डों में गिना जाता है। यहां लॉस मोनोस और अलवाराडो क्लैन जैसे गैंग इलाके पर कब्जे के लिए लड़ते हैं। छोटे-छोटे गिरोह सड़क पर ड्रग बेचते हैं और हिंसा, जबरन वसूली से अपना दबदबा बनाए रखते हैं। सिर्फ रोसारियो में ही 30 से ज्यादा गिरोह सक्रिय माने जाते हैं। सरकार की कार्रवाइयों से कुछ शिपमेंट रोके जाते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार और कमजोर सीमाई निगरानी के चलते यह नेटवर्क जड़ से खत्म नहीं हो पा रहा है। ---------------------------------