पुराना तरीका, नया असर, छड़ी से हटाएं खरपतवार और बनाएं ज़मीन को फिर से उपजाऊ

Wait 5 sec.

Use Stick To Remove Weeds : छड़ी से खरपतवार हटाना एक पुराना लेकिन आज भी इस्तेमाली तरीका है. यह पर्यावरण के लिए सुरक्षित, सस्ता और सरल उपाय है, जिसे कोई भी अपनाकर अपने खेत या बगीचे को बेहतर बना सकता है. मेहनत थोड़ी ज्यादा जरूर है, लेकिन नतीजे पूरी तरह संतोषजनक होते हैं.