यूपी के इस एक्‍सप्रेसवे पर 15 रुपये टोल, 60 मिनट में पूरा होगा 3 घंटे का सफर

Wait 5 sec.

Lucknow-Kanpur Expressway Toll Price : लखनऊ से कानुपर के बीच बन रहे एक्‍सप्रेसवे पर टोल की दरें घोषित हो चुकी हैं. एनएचएआई ने बताया कि इस पर सालाना पास वालों को 15 रुपये तो सामान्‍य वाहनों को 125 रुपये का टोल एक तरफ से देना पड़ेगा.