आपके नाम से खोल जा रहे हैं फर्जी अकाउंट्स, कई बैंक वाले ठगों से निभा रहे यारी

Wait 5 sec.

Alwar News : अलवर पुलिस ने 'ऑपरेशन साइबर संग्राम' के तहत एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो आपके अकाउंट्स को साइबर ठगों को उपलब्ध करवा रहा है. पुलिस ने इस मामले में चार बैंककर्मियों समेत से छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानें कैसे काम करता है यह गिरोह.