बेटी को हुआ पहला पीरियड्स, फैमिली ने मनाया जश्न! पिता ने छुए पैर, देखें VIDEO

Wait 5 sec.

First period celebration unique traditions: मासिक धर्म यानी पीरियड्स की बात करना आज भी कई जगहों पर टैबू माना जाता है. लोग अपनी बेटियों को इसे किसी से भी बताने से मना करते हैं. पीरियड्स होने पर शर्म की बात समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. क्या आपको पता है कि आज भी देश-विदेशों में कई जगहों पर पहले पीरियड्स को खुलकर सेलिब्रेट किया जाता है? इन दिनों सोशल मीडिया पर पहले पीरियड्स को लेकर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.