Edited by:Rakesh Ranjan KumarAgency:आईएएनएसLast Updated:September 28, 2025, 23:36 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटहिमंता बिस्वा सरमा ने जुबीन की मौत पर राजनीति ना करने की सलाह दी. (पीटीआई)गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग की असामयिक मृत्यु के मद्देनजर राजनीतिक संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस मामले में व्यक्तिगत या राजनीतिक लाभ की कोशिश नहीं करनी चाहिए, ऐसे समय में जब राज्य अभी भी शोक से जूझ रहा है. यहां पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि गर्ग के निधन से पूरा राज्य भावनात्मक रूप से आहत है और इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का कोई भी प्रयास जख्मों को और गहरा करेगा.उन्होंने आगे कहा, “ऐसे समय में जब असम के लोग भावनात्मक रूप से आहत हैं, राजनीति में शामिल होना उचित नहीं है. असम में कुछ लोगों द्वारा किसी भी घटना का इस्तेमाल कुछ खास काम करके अपना नाम ‘लोकप्रिय’ बनाने के अवसर के रूप में करना भी उचित नहीं है.”मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब 19 सितंबर को सिंगापुर में गर्ग की मृत्यु हुई, जिससे राजनीतिक एवं सामाजिक हलकों से बयानों की झड़ी लग गई है. असम के सबसे प्रिय गायकों और अभिनेताओं में से एक, गर्ग तीन दशकों से भी अधिक समय से घर-घर में जाने जाते थे.मुख्यमंत्री सरमा ने इस सप्ताह की शुरुआत में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अपना काम करने देने का आग्रह किया. उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि सच्चाई सामने आए. अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो न्याय जरूर होगा. लेकिन इसे राजनीतिक लाभ उठाने का मंच नहीं बनाया जाना चाहिए.”असम पुलिस की सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक एम.पी. गुप्ता की अध्यक्षता वाली एसआईटी, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मुख्यमंत्री सतर्कता) रोजी कलिता मुख्य जांच अधिकारी हैं, को समयबद्ध जांच करने का काम सौंपा गया है. राज्य सरकार ने गर्ग की मृत्यु की सही परिस्थितियों का पता लगाने के लिए सिंगापुर के अधिकारियों और उनके परिवार के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenationजुबीन गर्ग की मौत की जांच पर कोई राजनीति ना करे, हिमंता बिस्वा सरमा की अपीलऔर पढ़ें