ASIA CUP: सूर्यकुमार की चालबाजी, लेकिन नहीं फंसे अंपायर, कैसे बच गया सलमान आगा

Wait 5 sec.

मैच के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज़ सलमान आग़ा ने एक रन लेते समय रनिंग के बीच रास्ता बदला, जिसे देख सूर्याकुमार ने तुरंत ‘अब्स्ट्रक्शन द फील्ड’ की अपील ठोक दी.  लेकिन रिप्ले में साफ़ दिखा कि आग़ा का इरादा जानबूझकर रास्ता रोकने का नहीं था और अंपायर ने अपील को नकारते हुए उन्हें नॉट आउट करार दिया.