Pali News Hindi : पाली जिले में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए बदलाव आया है पुलिस को मिली 25 हाईटेक ई-प्रोस मशीनों से अब चालान तुरंत मौके पर काटे जा सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान भी संभव है. नकद लेन-देन की जरूरत खत्म हुई है. यह कदम पाली की ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम साबित होगा.