Ank Jyotish 29 September 2025: ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला के अनुसार, आज 29 सितम्बर 2025 के दिन अंक 1 वालों को डेटिंग में सतर्क रहना होगा. अंक 2 वाले शारीरिक और भावनात्मक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे. काम में देरी तनाव बढ़ाएगी. मूलांक 3 वालों को वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा. अंक 4 वालों को अच्छे स्वास्थ्य का आनंद मिलेगा. हालांकि, आय में गिरावट आ सकती है. पढ़ें मूलांक 1-9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष.