29 September Ka Rashifal: आज 29 सितम्बर सोमवार को शारदीय नवरात्रि पर मां कालरात्रि की पूजा की जा रही है. आज का दिन शिव भगवान को भी समर्पित होता है. मेष से लेकर मिथुन राशियों को होगा आर्थिक लाभ. क्या इन 4 जातकों पर मां कालरात्रि और शिव जी की बरसेगी असीम कृपा? जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल.