तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. दरअसल, विजय की पार्टी TVK के नेता आधव अर्जुना की क्रांति वाली पोस्ट ने विवाद को और बढ़ा दिया है.