भोपाल में मदद के नाम पर ठगों ने महिला के जेवर हड़पे, बदले में फर्जी नोट दिए

Wait 5 sec.

नादरा बस स्टैंड चौराहे पर सिरदर्द की दवा लेने आई महिला को ठगों ने मदद के नाम पर उसके जेवर हड़प लिए। उन्होंने नोटों की गड्डी पोस्ट आफिस में जमा करने के लिए मदद मांगी और भरोसे में जेवर उतरवा लिए, वहीं जब महिला ने नोटों की गड्डी चैक की तो नकली नोट निकले।