दिल्ली के पॉश इलाके की एक कोठी, जो मठ, आश्रम और मैनेजमेंट संस्थान थी, के अंदर संचालक स्वामी चैतन्यानंद ने डर्टी गेम चलाया. छात्राओं ने उन पर अश्लील मैसेज, जबरन छूने और बदसलूकी का आरोप लगाया. फर्जीवाड़ा, लक्जरी कार और दबदबे के बावजूद अब बाबा भगोड़ा हैं. पुलिस उन्हें शहर-शहर तलाश रही है. छात्राओं की हिम्मत ने पूरे खेल को उजागर किया और कानूनी कार्रवाई को मजबूर किया.