दुनिया में दोस्ती को अक्सर भावनाओं और भरोसे पर आधारित रिश्ता माना जाता है, लेकिन अमेरिका की एक मॉडल ने इस रिश्ते की परिभाषा को ही बदल दिया है. 29 वर्षीय ट्रांसजेंडर मॉडल लाना मैडिसन (Lana Madison) का कहना है कि वह केवल उन्हीं लोगों से दोस्ती करेंगी जिनकी आमदनी उनकी तरह छह अंकों की सैलरी (सिक्स-फिगर इनकम) हो या उससे अधिक.