गाजीपुर में बहेगी बदलाव की बयार, जहां था कभी कूड़ा, अब वहां हरियाली आएगी नजर

Wait 5 sec.

Ghazipur Ground Report: गाजीपुर नगर पालिका ने घोषणा की है कि इन पार्कों में घास का ग्रीन कवर, सजावटी पौधे, बेंच, सोलर लाइटें और बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे. पेड़ों के लिए नीम, पीपल, अमलतास और गुड़हल जैसे पौधे लगाए जाएंगे, ताकि शहर न केवल साफ हो बल्कि सांस लेने लायक भी बने.