22 साल की लड़की को हुई गंभीर बीमारी, मिट गई 5 सालों की यादें!

Wait 5 sec.

इंग्लैंड के बेडफ़र्ड के पास रहने वाली जॉर्जिया ली की जिंदगी अचानक ऐसी दिशा में मुड़ गई जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. एक बीमारी की वजह से वो 5 सालों की यादें खो बैठीं जिसके बाद उनका जीना बहुत मुश्किल हो गया.