अब ट्रेन से जा सकेंगे भूटान..., पड़ोसी देश के इन दो शहरों तक मिलेगी रेल कनेक्टिविटी

Wait 5 sec.

भारत और भूटान के बीच दो क्रॉस बॉर्डर रेलवे कनेक्टिविटी विकसित करने पर सहमति हो गई है। एक लाइन बानरहाट को समत्से और दूसरी लाइन कोकराझार को गेलेफू से जोड़ेगी। ये भारत से भूटान तक पहली क्रॉस बॉर्डर रेलवे परियोजना होगी।