UN TROOP CONTRIBUTOR CHIEF CONCLAVE: चार दिन तक चलने वाले इस कॉन्क्लेव में जितने भी देशों के सेना प्रमुख शामिल होंगे. भारतीय सेना के जवान न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी तैनात रहते हैं. 1950 से अब तक भारत ने UN मिशनों में अपने 179 सैनिकों को खोया है. कांगों के मिशन में 301 इंफेंट्री ब्रिगेड में पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के अंडर ऑपरेट करती है. संयुक्त राष्ट्र के तहत शांति सेना के रूप में भारतीय सेना अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है.