इजरायली सेना IDF ने गाजा पर हवा, जमीन और समुद्र से 140 से ज्यादा ठिकाने मारे. हथियार डिपो, हमास की कई इमारत नष्ट. गाजा सिटी में तीन डिवीजनों की टुकड़ियां आगे बढ़ीं – 36वीं ने निगरानी भवन तोड़े, ड्रोन से बम मारा. उत्तरी-सदर्न गाजा में भी हमास सदस्य ढेर. ड्रोन ने छठी मंजिल पर जाल बम निष्क्रिय किया.