रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोकराझार-गालेफू रेल लाइन की घोषणा की, जिससे वंदेभारत से भूटान यात्रा संभव होगी और पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. यह लाइन मार्डन तकनीक से लैस रहेगी, जिससे वंदेभारत जैसी ट्रेन भी चलाई जा सकती है.