सभी आयु वर्ग के लोग गरबा की लय में झूमते दिखाई देते हैं। “गजानना गजानना गजराया” जैसे गीतों पर पूरा वातावरण और भी आध्यात्मिक और उल्लासमय हो उठता है। यहां का गरबा केवल नृत्य भर नहीं, बल्कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा, प्रेम और कृतज्ञता का प्रतीक बन जाता है।