BMW हादसा- आरोपी महिला गगनप्रीत कौर को जमानत मिली:कार की टक्कर से वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हुई थी

Wait 5 sec.

दिल्ली की अदालत ने शनिवार को BMW कार हादसे की मुख्य आरोपी गगनप्रीत कौर (38) को 14 दिन की जमानत दी। गगनप्रीत को 11 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। घटना 14 सितंबर को रात हुई थी। BMW सवार गगनप्रीत ने दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर दो-व्हीलर सवार वित्त मंत्रालय के सीनियर अफसर नवजोत सिंह (52) और उनकी पत्नी को टक्कर मारी थी। हादसे में नवजोत की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई थीं। गगनप्रीत और उनके पति महिला और उसके पति परीक्षित मकक्ड़ को भी चोटें आईं थीं। घटना के बाद 15 सितंबर को गगनप्रीत को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उसे दो दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। 17 सितंबर को गगनप्रीत को कस्टडी 10 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी। इस मामले में गगनप्रीत के खिलाफ BNS की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना), 125B (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 105 और 238 (सबूतों को गायब करना) के तहत FIR दर्ज की गई है। दिल्ली में पिछले 6 महीने में अन्य सड़क हादसे... नाबालिग ने कार से बच्ची को कुचला, Video: 2 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी अप्रैल 2025 में दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में कार चला रहे 15 साल के नाबालिग ने 2 साल की बच्ची को कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की CCTV भी सामने आया था। इसमें नजर आ रहा है कि संकरी सी गली में कुछ बच्चे खेल रहे हैं। कुछ लोग भी मौजूद हैं। वे आपस में बात कर रहे हैं। दो साल की बच्ची खेलते-खेलते सड़क पर बैठ जाती है। तभी कार चालक उस पर गाड़ी चढ़ा देता है। नाबालिग ने कार से टक्कर के बाद घसीटा: युवक की मौत; इंजन के नीचे फंसा था दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में 27 अगस्त को एक नाबालिग ने कार से 32 साल के युवक को टक्कर मार दी। युवक लाल रंग की चलती कार की इंजन के नीचे फंसा था। चालक ने उसे रोड पर करीब 600 मीटर तक घसीटा। बाद में युवक का शव एनडीपीएल ऑफिस के गेट नंबर 5 के पास मिला था। उसके शरीर पर कई चोटें थीं और कपड़े फटे हुए थे। ............................... कार एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... वडोदरा में 8 को 120 की स्पीड से टक्कर मारी:महिला की मौत, VIDEO; कार से निकलकर आरोपी लॉ स्टूडेंट चिल्लाया- एक और राउंड गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने 3 टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में 37 साल की महिला हेमाली पटेल की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हुए, इनमें एक बच्चा भी शामिल है। 100-120 KMPH की रफ्तार में चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मारी। हेमाली को कई फीट तक घसीटा। पूरी खबर यहां पढ़ें...