चीन-पाक सीमा पर तैनात होगा 'अनंत शस्त्र', एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के लिए 30 हजार करोड़ का टेंडर

Wait 5 sec.

भारतीय सेना ने पाक-चीन सीमाओं पर हवाई रक्षा मजबूत करने के लिए 30,000 करोड़ का टेंडर जारी किया. DRDO का स्वदेशी 'अनंत शस्त्र' मिसाइल सिस्टम (पहले QRSAM) 5-6 रेजिमेंट के लिए है. 30 किमी रेंज, मोबाइल है. ऑपरेशन सिंदूर में इसने पाकिस्तानी ड्रोन रोके.