'I Love Muhammad कहना गुनाह तो ऐसा हर मुसलमान करे...', अब बिहार के गया में लगे पोस्टर

Wait 5 sec.

बिहार के गयाजी में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर पर यूपी में विवाद हो चुका है. कई लोग गिरफ्तार भी हुए हैं. कुछ हिरासत में भी लिए गए है. गयाजी में कर्बला के खादिम सैयद शब्बीर शाह आलम ने कहा कि मोहब्बत दिखाना गलत नहीं है और सियासत के लिए धार्मिक आयोजन का उपयोग करना गलत है. अगर ये गुनाह है तो हर मुसलमान को करना चाहिए.