नूंह के इंदाना में पुलिस छापे के दौरान ग्रामीणों का पथराव- हवाई फायरिंग

Wait 5 sec.

नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में शनिवार को तावडू और पुन्हाना सीआईए की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने पथराव और हवाई फायरिंग कर दी। यह रेड पंजाब से लाई गई एक संदिग्ध गाड़ी के मामले से जुड़ी थी, जिसमें आजाद (सुबे खान का पुत्र), शाहिद (खुर्शीद का पुत्र) और शाहरुख (महमूद का पुत्र) मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं.