भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल कराने के लिए बांग्लादेश के साथ हुई नाइंसाफी

Wait 5 sec.

Written by:Viplove KumarLast Updated:September 26, 2025, 05:01 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटपाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप फाइनल में बनाई जगहनई दिल्ली. एशिया कप 2025 एक और भारत पाकिस्तान मुकाबले के लिए तैयार है. इस बार दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने उतरेंगी. गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए करो या मरो के मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 20 ओवर में 135 रन ही बना पाई. स्कोर इतना छोटा था कि सबको लग रहा था यह मैच उनकी हाथ से निकल गया. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश को 124 रन पर रोक फाइनल में पहुंचाया.टूर्नामेंट के बड़े मैच में बांग्लादेश के साथ नाइंसाफी की बात सामने आ रही है.एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान का सामना फाइनल मैच में होने वाला है. 1984 से टू्र्नामेंट खेला जा रहा है लेकिन अब तक मैदान के इन दो सबसे बड़े दुश्मन के बीच कभी फाइनल नहीं खेला गया. इस बार भी ये होता नजर नहीं आ रहा था लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की नाकामी पर अपने शानदार खेल से छुपा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हासिस के 31 रन नवाज के 25 रन की बदौलत लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की टीम बड़े शॉट्स लगाने के लालच में अपना विकेट गंवाती चली गई और 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाई. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके जबकि सैम अयूब ने 2 और मोहम्मद नवाज ने एक विकेट चटकाया.Superb bowling show against Bangladesh seals Pakistan’s place in the Asia Cup final #PAKvBAN : https://t.co/M4DkqxaO6f pic.twitter.com/MnFTuj56Fy— ICC (@ICC) September 25, 2025बांग्लादेश के साथ हुई नाइंसाफीएशिया कप के फाइनल में जगह बनाने की दावेदार बांग्लादेश की टीम के साथ नाइंसाफी हुई. टीम को लगातार दो दिन मैच खेलने उतरना पड़ा. टीम के खिलाड़ी थके हुए थे और मैच में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाए. एक दिन पहले ही सुपर 4 में बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ मुकाबला खेला था. जिसने भी शेड्यूल बनाया उसने इस बात पर ध्यान लगाया कि एशिया कप का फाइनल रविवार को ही कराया जाए. भारत और पाकिस्तान के खिताबी भिड़ंत को ध्यान में रखते हुए ही ऐसा किया गया. इसे 2 महीने पहले जुलाई में ही जारी किया गया था. इसका मतलब है कि दो महीने पहले ही तय था कि बांग्लादेश की टीम सुपर 4 में दो दिन लगातार मैच खेलने उतरेगी.सवाल ये उठता है कि क्यों शेड्यूल में पाकिस्तान की टीम को लगातार दो दिन मैच नहीं खेलना पड़ा. क्यों भारत और श्रीलंका के साथ ऐसा हुआ कि उनके मुकाबले लगातार दो दिन हुए. बांग्लादेश की टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच सेमीफाइनल जैसा था और इसके लिए उनके आराम तक करने का समय नहीं दिया गया. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से फ्रेंश थे.About the AuthorViplove Kumar15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ेंhomecricketभारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल कराने के लिए बांग्लादेश के साथ हुई नाइंसाफीऔर पढ़ें