1920 में बने घर का चल रहा था रेनोवेशन, फर्श के नीचे मिला 105 साल पुराना रहस्य!

Wait 5 sec.

कभी-कभी पुरानी इमारतों की दीवारों या नींव में ऐसे राज़ छिपे मिल जाते हैं जो लोगों की कल्पनाओं को नई उड़ान दे देते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco, California) से सामने आया है. यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने 1920 के दशक में बने घर की नींव की मरम्मत करते समय एक रहस्यमयी छिपा हुआ सेफ (Safe) खोज निकाला.