आतंकियों का महिमामंडन करना तुम्हारी विदेश नीति; भारत ने PAK को UNGA में लताड़ा

Wait 5 sec.

India Right of Reply at UNGA: यूएनजीए यानी संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की झूठ को भारत ने पकड़ लिया. पाकिस्तान को यूएनजीए में भारत ने खूब लताड़ा और कहा कि आतंकियों को गौरवान्वित करना उसकी विदेश नीति के केंद्र में है.