खुद को 'फील गुड' कराने की चाहत इस कदर तक बढ़ जाए कि व्यक्ति सामाजिक मर्यादा ही भूल जाए. कोई खुद के लिए पुरस्कार की पैरवी कर सकता है क्या? अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयानों और कदमों से ऐसा ही जाहिर किया है. इससे लगता है कि वे 'आत्ममुग्धता- Narcissism' के शिकार हैं. ट्रंप की मनोस्थिति पर एक्सपर्ट का क्या कहना है?