Gopalganj Crime News : बिहार पुलिस और एसटीएफ को पिछले सात सालों से कुख्यात मनीष कुशवाहा की तलाश थी. बिहार पुलिस ने उसपर तीन लाख रुपये का इनाम भी रखा था. बॉर्डर से लगे जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका यूपी-बिहार का खतरनाक गैंगस्टर आखिरकार सीवान से गिरफ्तार कर लिया गया. गोपालगंज पुलिस की मदद से की गई यह कार्रवाई बहुत बड़ी है, क्योंकि शुरुआती दौर में रंगदारी से शुरू हुआ मनीष कुशवाहा का आपराधिक सफर हत्याओं और दहशत की मिसाल बन गया था. आइए जानते हैं कि एक साधारण किसान परिवार से निकला ये लड़का कैसे अपराध की दुनिया का बादशाह बन गया?