शावर में नहीं करनी चाहिए पेशाब, सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक!

Wait 5 sec.

हममें से कई लोग नहाते समय कभी न कभी इस स्थिति में रहे होंगे कि अचानक पेशाब की इच्छा हुई और हमने सोचा कि "वैसे भी पानी तो नाली में ही जा रहा है, फर्क क्या पड़ता है?" यह आदत आम तो है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह शरीर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. हाल ही में पेल्विक फ्लोर एक्सपर्ट डॉ. एलिशा जेफ्री-थॉमस (Dr. Alicia Jeffrey-Thomas) ने इस विषय पर विस्तार से बताया कि आखिर शॉवर में पेशाब करना क्यों गलत है.