चीन के गांसू में डोली धरती, जोरदार भूकंप से खौफ में लोग, एमरजेंसी अलर्ट जारी

Wait 5 sec.

China Earthquake News: चीन के गांसू प्रांत के डिंग्शी शहर में शनिवार सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. केंद्र लॉन्ग्शी काउंटी में 10 किलोमीटर गहराई पर था. चीन ने लेवल-3 इमरजेंसी रिस्पॉन्स शुरू किया और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.