MP में खाद की बड़ी चोरी पकड़ी गई, अवैध भंडारण से मिली 235 बोरी DAP और यूरिया जब्त, पढ़ें पूरी खबर

Wait 5 sec.

शुक्रवार को प्रशासन ने सिलवानी क्षेत्र में खाद की अवैध आवाजाही और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की। किसानों की शिकायत पर एसडीएम हर्षल चौधरी तथा नायब तहसीलदार की टीम ने स्टेट हाइवे 15 स्थित सुंदरम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।